लखनऊ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: चैक के कोणेश्वर चैराहे पर सोमवार दोपहर को सीएनजी मारुति वैन में धमाके के बाद आग लग गई। इस अग्निकांड में मारुती पूरी तरह से जल गई। घटना में चार लोग गंभीर रुप से झुलस गये हैं। चैक प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब सीएनजी मारुति वैन में वेल्डिंग का काम हो रहा था। तभी सिलेंडर में आग लग गई। इसमें चार लोग झुलसे है, जिन्हे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग को बुझा दिया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
मारुति वैन में लगी आग, चार झुलसे
News Publisher