आग से सैकड़ो बीघा खेतो में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख

News Publisher  

इटावा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत नगला छति रामनगर समेत तीन गांव में सैकड़ों बीघा खेतों में खड़े गेंहू की फसल में भीषण आग लग गयी। आग की सूचना पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हैं। आगजनी की इस घटना में दो दर्जन से अधिक किसानों के खेतों की फसल जलकर राख हुई है। राजस्व विभाग की टीम किसानों के नुकसान का आंकलन करने में जुटी है। उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने बताया कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत नगला छति, रामनगर समेत तीन गांव के करीब सौ बीघा से अधिक खेतों में आग लग गयी है। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। तहसीलदार और लेखपालों की टीम मौके पर मौजूद है। जिनके द्वारा किसानों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। उसके बाद किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा शासन से दिलवाया जाएगा, इस आगजनी की घटना में करीब दो दर्जन से अधिक किसानों का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *