भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान व असलाह बरामद

News Publisher  

फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: थाना टूण्डला पुलिस ने रविवार की रात नकली व अपमिश्रित शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्ड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर उसे कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान एवं रायफल बरामद की है। जबकि इसके दो साथी भागने में सफल हो गये। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अवैध व अपमिश्रित शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना टूण्डला प्रभारी केशव दत्त शर्मा ने सूचना पर रविवार की रात अवैध शराब बनाकर बेचने वाले अभियुक्त पवन पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम अनवारा थाना टूण्डला को उसके टयूबैल जंगल ग्राम अनवारा से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 160 लीटर शराब भरे हुये ड्रम, 90 पौआ नकली देशी शराब, खाली पौआ 200, रैपर 103, बोतल ढक्कन 910, बार कोड स्लिप 498, 2 ड्रम छोटे खाली व 22 बोतल शराब हरियाणा प्रान्त नाइट ब्लू, 10 किलो यूरिया, एक स्कार्पियो गाड़ी, एक मोटर साइकिल, एक रायफल व कारतूस बरामद किये है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया के दो साथी शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम अनवारा, थाना टूण्डला व आनन्द निवासी मक्खनपुर भागने में सफल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *