नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ ने तीन माह में 180 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल चोरी, झपटमारी किए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे। दरअसल, चोरी या लूटे गए मोबाइल की बरामदगी के लिए स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम के सदस्य कांस्टेबल सोमवीर ने इन मोबाइल को टेक्निकल सर्विलांस पर रख दिया था। इस दौरान सक्रिय फोन की लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम उन्हें बरामद कर लेती थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2020 और इस साल मार्च के दौरान ये सभी फोन लूटे गए थे। ये फोन 142 चोरी, 29 झपटमारी और नौ लूट के मामलों से जुड़े थे।
तीन माह में चोरी, झपटमारी के 180 मोबाइल फोन बरामद किए
News Publisher