मंगोलपुरी इलाके में पांच अप्रैल की सुबह खून से लथपथ मिली थी लाश

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मंगोलपुरी पुलिस ने आरोपियों की नासा की सैटेलाइट का डर दिखाकर हत्या के मामले का खुलासा किया है। दरअसल, आरोपियों ने अपशब्द कहने पर एक युवक की हत्या कर दी थी, जिसका शव पांच अप्रैल को मंगोलपुरी बी ब्लॉक लाल बत्ती के पास खून से लथपथ मिला था। युवक की पहचान 35 वर्षीय चंद्रभान के तौर पर हुई थी। फुटेज के आधार पर पहचान होने के बाद भी आरोपी हत्या की बात नहीं कबूल रहे थे। पुलिस ने यूं ही कहा कि नासा की सैटेलाइट ने पूरी तस्वीरें ली हैं तब आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद मंगोलपुरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई तो चंद्रभान चार अप्रैल की रात को दो लोगों के साथ बाइक से घूमता नजर आया। दोनों युवकों की पहचान प्रदीप और राजू के तौर पर हुई। परिजनों ने भी बताया कि जब उन्होंने चंद्रभान को फोन किया था तब भी दो लोगों की आवाज आ रही थी। फुटेज में दिखने के बावजूद प्रदीप और राजू अपना गुनाह नहीं कबूल कर रहे थे। इस दौरान एसीपी वीरेंद्र कादयान ने दोनों ने से कहा कि घटनास्थल पहले से नासा की सैटेलाइट की निगरानी में हैं। इसके बाद दोनों ने डर के मारे अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े आदि भी बरामद कर लिए गए। आरोपियों ने बताया कि चंद्रभान अक्सर दोनों को अपशब्द कहता रहता था, जिसकी वजह से वे गुस्से में थे। तय योजना के अनुसार दोनों ने अपना मोबाइल घर पर रखा और चंद्रभान को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *