अवैध शराब के साथ दो महिला समेत तीन गिरफ्तार

News Publisher  

कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना पुलिस ने कोटवन चैकी के सामने वाहन चैकिग के दौरान एक कार मे हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैश शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं नगर की भातु कॉलौनी से दो महिलाओ को हरियाणा मार्का शराब बेचते गिरफ्तार कर चालान किया है।

थाना पुलिस कोटवन चैकी के सामने स्टॉपर लगाकर वाहन चैकिग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक कार मे हरियाणा से तस्करी कर शराब लाने की सूचना मिली। कुछ ही देर बाद हरियाणा से संदिग्धावस्था मे आ रही एक कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो कार मे बैठा युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे मौके पर दवोच लिया। पूछताछ मे युवक ने अपना नाम मुकेश पुत्र गंगाराम निवासी गढिया मौहल्ला होडल थाना होडल जिला पलवल बताया है। युवक के कब्जे से 30 पेटी अवैध हरियाणा मार्का शराब बरामद की गयी है। युवक का पुलिस ने चालान कर दिया है।

थाना पुलिस ने थाना के पीछे स्थित भातू कॉलौनी में घर से अवैध हरियाणा मार्का शराब बेच रही दो महिलाओ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे महिलाओ ने अपने नाम शीतल पत्नी रिक्की, रेखा पत्नी नारायण बताया है। दोनो महिलाओ के कब्जे से 18 पेटी एंव 505 क्वाटर बरामद किए गये। पुंलिस ने दोनो आरोपी महिलाओ का चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *