चान्दपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बास्टा स्थित श्रीगांधी इंटर कालेज के प्रवक्ता रहे राजवीर सिंह त्यागी को उनके सेवाविृत होने पर विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रबंधक हरेन्द्र मलिक ने राजवीर सिंह के जीवन परिचय पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे पहुंची भाजपा विधायक कमलेश सैनी ने भी राजवीर त्यागी को एक अच्छे शिक्षक व गुरू होने पर उनके काय्र की प्रशंसा की तथा अपनी ओर से उन्हे अच्छे गुरू के सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम मे कालेज का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम मे पधारे पूर्व मंत्री महावीर सिंह का भी कालेज प्रबंधक कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।
श्रीगांधी इंटर कालेज बास्टा मे प्रवक्ता राजवीर त्यागी को दी विदाई
News Publisher