जगराओं, पंजाब, रमन जैन: आज ऑनलाइन पंजाब कॉलेज नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन का चुनाब हुआ जिस में मनदीप सिंह बेदी की सर्वसमति से प्रधान बनाया गया। जबकि डॉ. अनिल कुमार, रविंदर बंसल, राजिंदर कुमार, जसविंदर कौर को उपप्रधान बनाया गया। इसी के साथ विवेक मारकंडा को महा सचिव नियुक्त किया गया। जबकि जगराओं डी.ए.वी कॉलेज के गुलशन कुमार को उपप्रधान पंजाब यूनिवर्सटी बिंग नियुक्त किया गया। गुलशन कुमार के उपप्रधान बनने पर कॉलेज के समूह स्टाफ द्वारा मुँह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर परमिंदर मीठा, डॉ पी एस बाजवा, प्रोफेसर वरुण गोयल, डॉ. रमन दीप, डॉ. सुभाष, ईश्वर दियाल, कुलदीप मोर्या एवं हरजीत कुमार आदि समूह स्टाफ मेंबर हाजिर थे।
पंजाब कॉलेज नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन के उपप्रधान बने गुलशन कुमार
News Publisher