गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में स्वीमिग पूल बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ता दिख रहा है। जिला खेल अधिकारी , गुरुग्राम जेजी बनर्जी ने खेल विभाग के तैराकी कोच प्रशांता कर्माकर को लिखित निर्देश दिए हैं कि वह प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह के आदेश के अनुसार खेल परिसर में स्वीमिग पूल बनाने को लेकर स्थान चिन्हित करें। इसी के साथ पूल कितना लंबा-चैड़ा होगा इसके बारे में भी प्रस्ताव तैयार कर दें। जिला खेल अधिकारी के तैराकी कोच को आदेश दिया है कि वह निजी स्तर पर इस काम को पूरा करें। बता दें कि संदीप सिंह 22 से 26 मार्च तक गुरुग्राम दौरे पर थे। इसी दौरान ताऊ देवीलाल खेल परिसर का उन्होंने दौरा किया था।
ताऊ देवीलाल खेल परिसर में बनेगा स्वीमिग पूल
News Publisher