नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी और राजपार्क पुलिस ने लापता दो साल के बच्चे को उसके परिवार वालों से मिलवाकर उनकी खुशी लौटाई है। डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि मंगोलपुरी पुलिस को एल ब्लॉक से दो साल के बच्चे के लापता होने की जानकारी मिली थी। बच्चे के परिवार वालों ने बताया था। वह मार्किट सामान लेने गये थे। भीड़ में बच्चा गायब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने पुलिस ने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया और बीट अफसर के व्हट्सअप ग्रुप आदी पर शेयर की। राजपार्क पुलिस को भी मामले में बच्चे की फोटो शेयर कर सहायता ली गई। दोनों पुलिस स्टेशनों की पुलिस बच्चे को तलाशने में जुटी। बच्चे को सकुशल बरामद करना पुलिस के लिए एक चैलेंज था। उनको डर था कि कहीं बच्चा किसी असमाजिक तत्व के हाथों नहीं लग जाए। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घंटों की मेहनत के बाद बच्चे को इलाके से ही तलाश कर उनके परिवार को सकुशल सौंप दिया।
लापता दो साल की बच्चे को परिवार से मिलवाया
News Publisher