नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खजूरी पुश्ता रोड इलाके में एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 4 पिस्टल और 39 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद हथियार यूपी में आगामी चुनावों के दौरान अपराधियों को दिए जाने थे। आरोपी के कब्जे से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्कर सलीम यमुनापार के ईस्ट विनोद नगर का रहने वाला है। इसके पहले उसके खिलाफ कल्याणपुरी थाने में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है। उसके पास से .32 पिस्तौल दो स्वचालित पिस्टल, एक .30 बोर की पिस्टल और एक .315 बोर की देसी पिस्टल और इन हथियारों के लिए 39 कारतूस बरामद किए गए हैं। सलीम के पिता हासिम भी हथियार तस्कर थे। उनके खिलाफ दिल्ली और यूपी में आर्म्स एक्ट, हत्या आदि के 12 से अधिक मामले दर्ज थे। सलीम ने अपने पिता की इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग की दुकान में काम करना शुरू किया था। लेकिन करीब 9 महीने पहले अपने पिता की मृत्यु के बाद, उसने अपराधियों को अवैध हथियार बेचना शुरू कर दिया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इस क्रम में यह सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर खजूरी पुश्ता रोड पर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पहले से ही इलाके में घेराबंदी कर दी और जैसे ही सलीम पहुंचा, उसे हथियार के साथ दबोच लिया गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवक्र से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्कर दबोचा, 4 पिस्टल और 39 कारतूस बरामद
News Publisher