कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार शराब तस्करो पर शिकंजा कसते हुए थाना पूंडरी पुलिस द्वारा बरसाना से एक शराब तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक ड्रम में 80 लीटर लाहण बरामद हुआ। थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुयार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पूंडरी पुलिस के एचसी राजेश कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान बरसाना हाबड़ी चैक पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा देश राज निवासी बरसाना के खेत कोठा पर दबिश देकर संदिग्ध देशराज को उस समय काबु कर लिया गया जब वह एक ड्रम में रखे लाहण को चैक कर रहा था। जांच के दौरान ड्रम से 80 लीटर लाहण बरामद हुआ। थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुयार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
80 लीटर लाहण सहित तस्कर काबू
News Publisher