कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: ढांड में आटो एंड वैल्डिंग वर्कस दुकान से सामान चुराने के मामले में थाना ढांड पुलिस के एएसआई हरपाल सिंह द्वारा आरोपी साहिल, कमल तथा रोबिन उर्फ गोधु सभी निवासी जडौला को नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इंद्रजीत निवासी ढांड की शिकायत पर थाना ढांड में दर्ज मामले अनुसार उसकी सरकारी स्कूल ढांड के पास स्थित एक आटो एंड वैल्डिंग वर्कस की दुकान से 10 फरवरी की रात अज्ञात व्यक्ति नकदी व अन्य सामान चुरा ले गये थे। बता दें कि इससे पूर्व में आरोपी चोरी के अन्य मामलो में जेल में बंद थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। पुलिस द्वारा उक्त मामले में चोरीशुदा 1500 रुपए नकदी पहले ही आरोपियों के कब्जे से बरामद की जा चुकी है, परंतु उक्त मामले में आरोपियों की गिरफतारी बकाया थी। सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिये गये।
आटो एंड वैल्डिंग वर्कस दुकान से सामान चुराने के मामले में 3 गिरफ्तार
News Publisher