मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मेडिकल थाना क्षेत्र में एक टेंट कारोबारी ने पूरे परिवार सहित जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर टेंट कारोबारी के परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई। कारोबारी और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी है। घटना का कारण टेंट कारोबारी पर मोटा कर्जा बताया जा रहा है। शास्त्रीनगर स्थित अंसल कॉलोनी निवासी संदीप आनंद का टेंट का कारोबार है। मंगलवार की देर रात संदीप और उनकी पत्नी रश्मि सहित बेटे ऋषभ ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। लोगों ने टेंट कारोबारी के पूरे परिवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद गौतम ने बताया कि बुधवार की दोपहर उपचार के दौरान कारोबारी की पत्नी रश्मि की मौत हो गई। पुलिस ने रश्मि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि संदीप का चाणक्यपुरी रोड पर आनंद टेंट हाउस था। वर्ष 2018 में इस टेंट हाउस में आग लग गई थी। जिसके बाद से संदीप कर्ज के बोझ तले दबता चला गया। परिवार द्वारा जहर खाए जाने का कारण भी पूरे परिवार पर मोटा कर्जा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टेंट कारोबारी के परिवार ने खाया जहर, पत्नी की मौत
News Publisher