सभी को देना होगा साथ, तभी बनेगी बात

News Publisher  

हाथरस, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: कोरोना वायरस एक बार रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गईं हैं। लेकिन विभाग के साथ-साथ आम नागरिकों का भी दायित्व है कि वह इस सब में अपना सहयोग प्रदान करें। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। धूम्रपान करने से बचें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधुर कुमार बताते हैं कि धूम्रपान से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। जिसके चलते वह लोग बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों को कोरोना का खतरा कई गुना अधिक रहता है। बीड़ी-सिगरेट ही नहीं बल्कि अन्य तम्बाकू उत्पादों के साथ ही हुक्का, सिगार, ई-सिगरेट के प्रयोग से आप बीमारी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए इनके सेवन से बचें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग के हर कर्मी द्वारा 100 प्रतिशत दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करना स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना, अनावश्यक कहीं भी भीड़ न जुटने देना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जैसे उपायों को लोगों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर कोविड-19 से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं। डॉ. विजेंद्र सिंह ने अपील की सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *