मोदीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: छत्तीसगढ़ में नक्सली के हमले में शहीद हुए जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई। अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कृष्णानगर में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर अनिला आर्य ने कहा कि हम अपनों के द्वारा ही आतंक का शिकार हो रहे हैं। हमें पुनः राष्ट्र भक्तों की परिभाषा का संशोधन करने की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ. उपेन्द्र कुमार आर्य, मयंक गुप्ता, अंशी, नेहा, लक्ष्मी, गुड्डी, वर्षा, रिया, राजेश, देवीशरण कश्यप, नीरज सुंदर, टीना, राहुल, अनिल, ध्रूव, जुग्गल, शिवम् आदि मौजूद रहे ।
नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
News Publisher