अस्पताल के सामने रक्तदान शिविर आयोजित

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चंद्र अस्पताल के सामने मेन रोड पर एन.सी.एफ.ट्रस्ट की ओर से आज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सहायता करने के उद्देश्य से मधुमेह व थायराइड की जांच के लिए एकदिवसीय निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सीलमपुर के पूर्व विधायक एवं दिल्ली राज्य हज समिति के पूर्व अध्यक्ष मौहम्मद इशराक खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों एवं सेवाओं के लिए एन.सी.एफ.ट्रस्ट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम होगी।उन्होंने कहा कि एन.सी.एफ.ट्रस्ट सर्व समाज के लिए काफी समय से विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहा है जोकि अपने आप में एक बेहतरीन मिसाल है।ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मौहम्मद शरीक के मुताबिक,एन.सी.एफ.ट्रस्ट पिछले एक वर्ष से समाज के सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर सेवा करने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का प्रयास है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की स्वास्थ्य व शिक्षा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए।इसी क्रम में इस मधुमेह व
थायराइड की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी इसी प्रकार के अन्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *