नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को तीन कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के जींद में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। केजरीवाल सेक्टर-9 के हुडा पार्क में होने वाली इस महापंचायत में वह कृषि कानूनों पर अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगे। पार्टी की तरफ से पंचायत के संयोजन में लगे ‘आप’ सांसद सुशील कुमार गुप्ता का कहना है कि ‘भाजपा सरकार ने किसानों से बात करनी बंद कर दी है, 350 किसानों की शहादतों को नकार दिया है। मुख्यमंत्री खट्टर ने किसानों पर लाठीचार्ज करवाया है। इस सब मुद्दों पर आज ये किसान महापंचायत आयोजित की गई है।’ उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने कृषि कानून को लेकर लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहा है। ऐसे में रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री कृषि कानूनों के विरोध के जरिये पार्टी का जनाधार बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
केजरीवाल आज हरियाणा में महापंचायत को करेंगे संबोधित
News Publisher