बल्लन ने वितरित की सूखे राशन की किट

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति के पूर्व चेयरमैन ब्रह्म पुरी वार्ड से निगम पार्षद राज कुमार बल्लन नें अपने निर्वाचन क्षेत्र के तहत एक्स ब्लोक स्कूल में बच्चों के अभिभावकों को सूखे राशन की किट वितरित की। श्री बल्लन नें बताया किट वितरण के प्रथम चरण में जहांचार साईं चवालीस लोगो को किट दी गयी थी वहीं दुसरे चरण में सात सौ से अधिक किटें बांटी गयी हैं। इस मौके पर श्री बल्लन के अलावा सांसद प्रतिनिधि रामनरेश पारासर,निगम की शिक्षा समिति के सदस्य उदय कौशिक,समाजसेवी विनोद शर्मा,भी मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य मांगे सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *