नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गुरूग्राम ग्लोबल हाईट्स स्कूल, गुरूग्राम आकर्षक भवन, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित खेल के मैदान व समयपरक शैक्षणिक वातावरण के कारण अल्पसमय में ही आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय व पहली पसंद बन चुका है। विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा टंडन अपनी कर्मठता व कुशल नेतृत्व के लिए साधुवाद की पात्र है। आकांक्षा टंडन में निहित प्रतिभाओं के लिए सामाजिक संस्था ‘उड़ान’ ने एक भव्य शैक्षणिक पुरस्कार समारोह में स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड-2021 में ‘एक्सीलेंस इन न्यू कमर स्कूल’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
आकांक्षा टंडन को मिला स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड
News Publisher