नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर 25 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने साढ़े आठ लाख रुपये और लाखों की कीमत के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सेक्टर 20 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 25 निवासी सहर अली ने सेक्टर 20 थाना पुलिस को बताया कि सोमवार को अपने घर का ताला लगा वह परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 8,50,000 रुपये तथा लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए है। मंगलवार को पीड़ित परिवार जब वापस लौटा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है