नोएडा, नगर संवाददाता: चिकित्सक दंपति के साथ पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि पिता पुत्र ने उनके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने केस दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में चिकित्सक दंपति रहते हैं। महिला सेक्टर-27 स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर है, जबकि उनके पति ने घर में ही क्लीनिक चलाते हैं। महिला चिकित्सक का आरोप है कि मंगलवार रात उनके पति क्लीनिक में मरीज देख रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले पिता पुत्र नवनीत और सुधीर अचानक उनके घर में घुस गए। तब महिला खाना बना रही थी।
आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र ने उनके साथ मारपीट की। महिला की चीख सुनकर उनके पति वहां पहंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उनकी घड़ी व मोबाइल भी तोड़ दिए। आरोपियों ने अपहरण करवाने की धमकी भी दी। थाना सेक्टर-20 एसएचओ मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों परिवार का सोसाइटी में ऊपर-नीचे फ्लैट है। एयर वेंटीलेशन को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है।