गुरुग्राम, नगर संवाददाता: दमदमा गांव के महेश सेक्टर-55 मेट्रो स्टेशन के पास खाने-पीने का सामान बेचने के लिए रेहड़ी लगाते हैं। महेश का आरोप है कि घाटा गांव के रहने वाले जैकी, प्रदीप, सोहित व उनके साथ चार-पांच लड़के उसके पास आए। उन्होंने उनसे कहा कि यहां रेहड़ी लगाने के लिए रोजाना पैसे देने होंगे। महेश ने पैसा देने से मना किया तो युवकों ने महेश के साथ मारपीट की और उसकी रेहड़ी पलट दी। जाते समय जैकी और प्रदीप ने महेश को धमकी दी कि कल से यहां रेहड़ी लगाई तो गोली मार देंगे। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने महेश की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रंगदारी के लिए रेहड़ी वाले से मारपीट
News Publisher