द्वारका एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड सड़क का एक हिस्सा ढहा, तीन मजदूर घायल

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़क का एक हिस्सा यहां रविवार सुबह ढह गया, जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि सड़क का एक हिस्सा सुबह साढ़े सात बजे ढहा और हादसे में तीन मजदूरों को चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा। इसमें क्षेत्रीय अधिकारी और परियोजना निदेशक शामिल हैं। एनएचएआई सदस्य (परियोजना) मनोज कुमार ने कहा, ‘‘प्राथमिक तौर पर यह मशीनी विफलता का मामला लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है।’’ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस महीने की शुरुआत में 30 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया था। यह एक्सप्रेसवे 10,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *