कैन्टर चोरी करने के आरोपी से बरामद किया कैंटर

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-2 स्टाफ पुलिस ने रिमाण्ड के दौरान कैन्टर चोरी करने के आरोपी अब्दुल उर्फ मसद पुत्र इदिश आदम निवासी कथोली जिला मुज्जफरनगर यूपी से चोरी किया कैन्टर बरामद किया गया है।
नरेन्द्र कुमार पुत्र जयपाल निवासी बढखालसा ने थाना राई में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने मेरा कैंटर बढमलिक से चोरी कर लिया है। सीआईए-2 स्टाफ पुलिस ने उक्त आरोपी अब्दुल को पहले ही गिरफतार कर न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड के दौरान आरोपी से चोरी किये कैन्टर को गौरीपुर रोड़ यूपी से बरामद कर आरोपी को जेल भेेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *