नोएडा, नगर संवाददाता: फेज-3 पुलिस की टीम शनिवार रात छिजारसी स्थित एसजेएम कट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने बाइक सवार चार संदिग्ध युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से तीन चोरी की बाइक और एक चाकू बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान रामघाट बुलंदशहर निवासी आकाश, सूरजपुर नोएडा निवासी सिनोद, सोनू और एक नाबालिग किशोर के रूप में हुई है।
छिजारसी से वाहन चोर गिरफ्तार
News Publisher