नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट की शुक्रवार शाम हुई बैठक में दिल्ली दंगा में अपनी जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। आम आदमी पार्टी की ओर से एक बयान में कहा कि अंकित शर्मा की हत्या पर श्री केजरीवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया था, साथ ही उनके परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ की सहायता राशि दी थी. इस दौरान श्री केजरीवाल ने परिवार से मुलाकात करके एक सदस्य को सरकारी नौकरी का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अंकित शर्मा हत्याकांड को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाया था लेकिन मदद के लिए केंद्र सरकार पीछे हट गई।
केंद्र सरकार ने अंकित शर्मा के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने से इंकार कर दिया था। अब केजरीवाल सरकार ने अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को नौकरी दी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिल्ली में हुए दंगा के दौरान भजनपुरा इलाके में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा को भीड़ ने घेरकर उनकी हत्या कर दी थी।
आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी देगी केजरीवाल सरकार
News Publisher