नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-18 स्थित मॉल में ट्रायल रूम के बाहर लटके पर्स से चोरों ने एक लाख रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पीड़िता ने थाना सेक्टर-20 में चोरी की शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू दी है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-37 निवासी नितिका कुछ दिनों पहले अपने बेटे, ननद और भांजी के साथ सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में खरीदारी करने गई थीं। इस दौरान वह शोरूम के ट्रायल रूम में गईं तो उन्होंने अपना पर्स ट्रायल रूम के बाहर लटका दिया। इस दौरान किसी ने उनके पर्स से एक लाख रुपये चोरी कर लिए। जब वह खरीदारी करने के बाद भुगतान करने के लिए काउंटर पर पहुंचीं तो पर्स में रखे एक लाख रुपये चोरी हो चुके थे। उन्होंने घटना की थाना सेक्टर-20 पुलिस से की है। थाना सेक्टर-20 पुलिस का कहना कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने में जुटी है।
मॉल में महिला के एक लाख रुपये उड़ाए
News Publisher