ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेनो वेस्ट के एस्टर पब्लिक स्कूल में सुमित्रा देवी ट्रस्ट की 25वीं सालगिरह पर रविवार को कार्यक्रम हुआ। इसमें सर्वाइकल कैंसर के निवारण पर चर्चा की गई। समारोह की मुख्य अतिथि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च सेंटर नोएडा की निदेशक डॉ. शालिनी सिंह रहीं। समारोह में डीआईजी आईटीबीपी अखिलेश रावत, लीना रावत, डॉ. शेखर कश्यप ने विचार व्यक्त किए। समारोह में सर्वाइकल कैंसर के निवारण के उपाय बताए गए। साथ ही मासिक धर्म चक्र के विषय में जागरूक किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या शरबरी बैनर्जी व उप प्रधानाचार्या रचना शुक्ला ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।
सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूक किया
News Publisher