नई दिल्ली, नगर संवाददाता: निर्मल जैन ने आज पटपड़गंज स्थित निगम मुख्यालय में मोबाइल चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप-महापौर, हरि प्रकाश बहादुर, स्थायी समिति अध्यक्ष, सतपाल सिंह, नेता सदन, प्रवेश शर्मा, उद्यान समिति की अध्यक्ष, सुश्री नीतू त्रिपाठी, पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, वीर सिंह पंवार, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष, संदीप कपूर, वरिष्ठ पार्षदगण- सुश्री अपर्णा गोयल, सुश्री शशि चांदना और निगम अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा बेकार पड़े उपकरणों से मोबाइल चिल्ड्रेन पार्क तैयार किया गया है। यह पार्क पुराने ट्रक पर बनाया गया है जिसपर निगम के स्टोर से पुराने समान जैसे ग्रिल, शेड, लोहे का सामान आदि का इस्तेमाल करके करीब 8 झूले लगाए गए है। यह एक चलता फिरता पार्क है जिसे विशेषकर उन क्षेत्रों के बच्चों के लिए बनाया गया है जिनके घर के आस पास पार्क उपलब्ध नहीं है।
महापौर निर्मल जैन ने इस अनूठी पहल के लिए उद्यान विभाग की प्रशंसा की और कहा कि पूर्वी दिल्ली के बच्चों के लिए इस प्रकार के और पार्क भी बनाये जाएंगे। जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली सघन आबादी वाला क्षेत्र है जहां कई इलाकों में बच्चों के पास खेलने की पर्याप्त जगह नहीं है। यह पार्क ऐसे बच्चों के लिए निगम की ओर से खूबसूरत उपहार जैसा है।
उपमहापौर, हरि प्रकाश बहादुर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का यह पार्क बच्चों के पास घर-घर जाएगा। पार्क बच्चों के पास खुद ही पहुंच जाए तो इससे आनंददायक बात और क्या ही होगी।
स्थायी समिति अध्यक्ष, सत्यपाल सिंह ने कहा कि विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे पूर्वी दिल्ली नगर निगम का फिट इंडिया अभियान के तहत एक रचनात्मक और सुंदर प्रयास है। इससे ना केवल कबाड़ को रिसाइकल किया गया बल्कि बच्चों को खेल का साधन भी दिया।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन,श्री प्रवेश शर्मा ने बताया कि यह पार्क उन बच्चों के लिए एक सौगात है जिनके घर के आसपास पार्क नहीं है। उन्होंने बताया कि इस पार्क को आकर्षक रूप दिया गया है जो बच्चों को जरूर पसंद आएगा।
उद्यान समिति की अध्यक्ष, सुश्री नीतू त्रिपाठी ने कहा कि मोबाइल पार्क के बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से चारों और सेफ्टी ग्रिल्स भी लगाए गए हैं। उन्होंने इसे तैयार करने वाले माली व अन्य स्टाफ का धन्यवाद दिया।