उद्यमियों से जबरन अग्रिम धनराशि नहीं ली जाएगी

News Publisher  

 

नोएडा, नगर संवाददाता: तमाम उद्यमियों को मिले अग्रिम बिल को लेकर एनईए ने बुधवार को विद्युत निगम के मुख्य अभियंता के साथ बैठक की। निगम के मुख्य अभियंता ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि किसी भी औद्योगिक इकाई का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। जबरन अग्रिम धनराशि जमा कराने के लिए भी दवाब नहीं बनाया जाएगा।

बैठक में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि उद्यमियों के वर्तमान बिलों में अग्रिम धनराशि जोड़कर प्रोविजनल बिल ढाई गुना भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही उद्यमियों को नोटिस भी दिया जा रहा है कि अगर निर्धारित तिथि तक बिल जमा नहीं किया गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इससे उद्यमी काफी परेशान हैं। कोविड के दौर से इकाई उचित रूप से नहीं चल पा रही हैं, ऐसे में विद्युत निगम द्वारा प्रोविजनल बिल और नोटिस भेजना उचित नहीं है। उद्यमियों को उनकी सिक्योरिटी राशि पर ब्याज भी नहीं मिल रहा है। उद्यमियों की समस्या पर मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी राशि पर ब्याज का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी उद्यमी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है तो वह अपने क्षेत्र के एसडीओ कार्यालय जाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी उद्यमी का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। अग्रिम धनराशि जमा करने के लिए दवाब नहीं बनाया जाएगा। इस मौके पर एनईए के महासचिव वीके सेठ, मौ. इरशाद, नीरू शर्मा, कमल कुमार, पीयूष मंगला, राहुल नैय्यर व सुशील सूद आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *