आईजी कालेज की 38 छात्राओं ने परीक्षा परिणामों में विश्वविद्यालय की टॉप सूचि में नाम दर्ज करवाया

News Publisher  

कैथल, नगर संवाददाता: इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के इस वर्ष अब तक के परीक्षा परिणामों में कुल 38 छात्राएं विश्वविद्यालय की टॉप सूचि में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं। इसका पूरा श्रेय कालेज के मेहनती स्टाफ को जाता है। प्राचार्या आरती गर्ग ने बताया कि इन दिनों छात्राओं की आनलाइन परीक्षाएं जारी हैं एवं कालेज का प्राध्यापकवर्ग इन परीक्षाओं से संबंधित कार्यो व कर्तव्यों को सूचारू रूप से पूरा करते हुए अपना अधिकतर समय लाइब्रेरी में अगले सत्र के लिये अपने विषय से संबंधित ज्ञानवर्धन में लगाते हैं। प्राचार्या ने बताया कि कालेज में स्नातकोतर की प्रथम वर्ष की कक्षाएं कालेज में सुचारू रूप से चल रही हैं। प्राध्यापक वर्ग अपने विषय से संबंधित ज्ञान को बढ़ाने के लिये लगातार ऑन लाइन वैबीनार, वर्कशाप में भाग ले रहे हैं ताकि वे छात्राओं को उनके विषय की अधिक से अधिक जानकारी दे पाएं। कालेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने बताया कि कालेज का एकमात्र उद्देश्य है पढ़ो और पढ़ाओ है। उन्होंने कहा कि एक मेहनती प्राध्यापक ही छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कर सकता है व साथ ही अपनी उच्च शिक्षा में भी वृद्वि करता है। कालेज की लाइब्रेरी में छात्राओं व प्राध्यापिकाओं को एयरकंडीशन रीडिंग रूम के साथ साथ हजारों पुस्तकें व सभी प्रकार की शिक्षा से संबंधित सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *