साहिबाबाद, नगर संवाददाता: वसुंधरा स्थित अटल चैक के पार बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से मोबाइल लूट लिया। पीडिता ने शोर मचाया तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडित ने पुलिस को सूचना दी और इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। डा. गोथमी वसुंधरा सेक्टर 14 में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मार्च की शाम को वह घर लौट रही थीं। अटलांटा अस्पताल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश तेजी से फरार हो गए। पीडिता ने बताया कि बाइक सवार एक बदमाश ने लाल टीशर्ट पहनी थी। उन्होंने घटना के बाद कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। इसके बाद साहिबाबाद थाने पहुंचकर शिकायत दी। अस्पताल के सामने गली में सीओ इंदिरापुरम का आफिस है। जबकि चंद दूरी पर अटल चैक पर पुलिस चेकपोस्ट भी है। इसके बाद भी बेखौफ बदमाश वारदात कर फरार हो गए। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
महिला से बदमाशों ने लूटा मोबाइल
News Publisher