गाजियाबाद, नगर संवाददाता: दिल्ली-मेरठ हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को जल्द आदर्श सार्वजनिक शौचालयों की सौगात मिलेगी। शासन के निर्देश पर बनने वाले तीन सार्वजनिक शौचालय पर रुकने वाले लोगों को खाने पीने का सामान खरीदने की सुविधा भी मिलेगी। स्तरीय सार्वजनिक शौचालय के बराबर में ही खाने पीने के सामान की खरीदारी के लिए फूड प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा। लोगों को खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए फिर दूसरी जगह रुकने की जरूरत नहीं होगी। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक शौचालय के बराबर में ही फूड प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है। पहले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण दुहाई में डीपीएस एचआरआईटी के पास किया जाएगा। यहां प्रस्तावित शौचालय के लिए जीडीए को जमीन मिल गई है। दुहाई के अलावा दूसरा पिंक शौचालय के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के मुरादनगर स्थित चेंज ओवर के पास और तीसरे शौचालय के लिए मोरटा में जैन मंदिर के पास बनेगा। प्रमुख सचिव आवास के निर्देश पर तीनों शौचालयों की जमीन चयनित करने और निर्माण के लिए प्राधिकरण की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। ईस्टर्न पेरीफेरल-वे के चेंजओवर पास शौचालय के लिए चयनित की गई जमीन एनएचएआई की है। ऐसे में जमीन हासिल करने के लिए प्राधिकरण की ओर से पत्राचार कर एनएचआई अधिकारियों से जल्द वार्ता की जाएगी। वहीं मोरटा में जैन मंदिर के पास चिन्हित की गई जमीन एलएमसी की है। ऐसे में इस जमीन को हासिल करने के लिए भी विभागीय कवायद शुरू हो गई है। जीडीए मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह ने बताया कि दिल्ली मेरठ हाइवे पर आदर्श सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के साथ उसी परिसर में खाने पीने के सामान की खरीदारी को फूड प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा। दुहाई में डीपीएस के पास पहले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।
आदर्श सार्वजनिक शौचालय के साथ बनेगा फूड प्वाइंट
News Publisher