बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने एटीएम उखाड़ने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से 40 हजार रुपये नकद बरामद कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनेां को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस्ताक और सदरूद्दीन उर्फ सदर के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी पिंगवा जिला नूह मेवात के निवासी हैं। प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने बताया कि दोनों आरोपी 12 फरवरी 2020 की रात को सेक्टर-7 मार्केट में गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सदरूद्दीन के खिलाफ थाना एनआईटी में चोरी का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा आरोपी इस्ताक से थाना धौज का एक और अन्य 420 का मामला भी सुलझाया गया है।