पैसे के लेनदेन में दुकानदार को चाकू मारकर घायल किया

News Publisher  

बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: पैसे के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति ने दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव जुन्हैडा निवासी प्रवीण ने बताया कि वह गांव में परचून की दुकान करता है। 9 मार्च को लगभग 12 बजे वह अपने घर से खेतों पर जा रहा था। रास्ते में गांव दयालपुर का सैंशर मिला। उसे देखते ही वह गाली देने लगा। उसने विरोध किया तो सैंशर ने जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया।

जैसे ही उसने खुद को बचाने के लिए हाथ को ऊपर किया तो चाकू उसके हाथ में लग गया। उसने भागने की कोशिश की तो उसने पेट में चाकू मारा। इस बीच उसने शोर मचाया तो वहीं उसकी भाभी मौके पर पहुंच गई। भाभी को देखकर सैंशर भागने लगा और वह उसे जान से मारने की चेतावनी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार प्रवीण ने बताया कि सैंशर से एक जमीन का एग्रीमेंट कराया था। उसमें दूसरी पार्टी ने उसे पांच लाख रुपये दे रखे हैं। वह पैसे नहीं लौटा रहा था, उसने पैसे के लिए तगादा किया तो सैंशर ने हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *