गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: लघु सचिवालय में काम करने वाली महिला के मोबाइल पर फोन कर गंदी-गंदी गालियां देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर शनिवार को शिवाजी नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लघु सचिवालय स्थित एक कार्यालय में काम करती है। महिला के फोन पर दो अलग-अलग नंबर से फोन कर उनको गालियां दी जाती हैं। दिन भर यह सिलसिल चलता रहा है। पिछले कुछ दिनों से आरोपी उसे परेशान कर रहे हैं। वह हर बार कारण भी पूछने का प्रयास करती है, लेकिन आरोपी बिना कुछ सुने ही गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर देते हैं। वह मजबूर होकर फोन काट देती है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी के नंबर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द आरोपी की पहचान कर उसको गिरफ्तार किया जाएगा।