नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी के मंडल पर्यवेक्षकों नें वार्ड स्तर स्तर पर पहुंच कर बूथ समितियों में शामिल कार्यकर्ताओं के सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। इससे यह तो पता लगेगा ही की किस बूथ पर कितने सक्रिय सदस्य हैं और यदि किसी बूथ पर नहीं है तो उन्हें बनाने का काम भी यही पर्यवेक्षक करेगें। इसी कड़ी के तहत जिला नवीन शाहदरा के बाबरपुर विधानसभा के सुभाष मोहल्ला मंडल मैं मंडल पर्यवेक्षक के नाते प्रवास कर रहे हैं जिला मंत्री दीपक बंसल और सुभाष मोहल्ला मंडल के समिति अध्यक्ष शहरी केंद्र प्रमुख और समिति पर 21 लोगों का सत्यापन किया और कार्यकर्ता कनेक्ट एप्लीकेशन से जोड़ने का काम भी किया सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम दिल्ली प्रदेश भाजपा की तरफ से जिला मंत्री दीपक बंसल को नवीन शाहदरा जिले के सुभाष मोहल्ला मंडल का मंडल पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी ने भेजा है ताकि वहां पर मंडल शहरी केंद्र प्रमुख समिति अध्यक्ष और समिति पर 21 लोगों की सूची का सत्यापन हो सके। वहां के शहरी केंद्र प्रमुखों,समिति अध्यक्ष के साथ बैठक हुई इस बैठक में मंडल अध्यक्ष ईश्वर चैधरी, निगम प्रत्याशी मिथिलेश पांडे , मंडल के महामंत्री योगेश पाराशर एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं शहरी केंद्र प्रमुख उपस्थित रहे।
भाजपा में शुरू हुआ बूथ समितियों की जांच का काम
News Publisher