फरीदाबाद, नगर संवाददाता: प्रापर्टी डीलर पर पेचकस से हमला कर स्कार्पियो कार लूटने की कोशिश करने वाले तीन बदमाश क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपितों में गांव जसाना निवासी साहुल, विनोद उर्फ बिन्नू और नरेश उर्फ कालू हैं। आरोपितों ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि वे नशे के आदी हैं, उसकी पूर्ति के लिए लूट व चोरी की वारदात करते थे। छह मार्च की रात तीनों गांव बुढैना आए थे। शराब पीकर उन्होंने किसी राहगीर को लूटने की योजना बनाई। इनमें विनोद आटो चलाता है। तीनों उसके आटो में सवार होकर सेक्टर-87-88 की तरफ जा रहे थे। सेक्टर-82 में द माडर्न स्कूल के पास उन्हें स्कार्पियो कार सड़क किनारे खड़ी दिखी। कार चालक लघुशंका करने गया था। आरोपितों ने चालक पर पेचकस से हमला कर घायल कर दिया और कार की चाबी छीन ली। इसके बाद उन्होंने कार स्टार्ट करने की कोशिश की, मगर कार स्टार्ट नहीं हुई। जाते हुए बदमाश कार में रखे दो ट्रैवल बैग लेकर फरार हो गए। यह वारदात उन्होंने गांव बुढ़ैना निवासी अमर सिंह के साथ की थी। अमर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी सुमेर सिंह की टीम ने आरोपितों को दबोच लिया। उनसे लूटे गए ट्रैवल बैग भी बरामद कर लिए हैं। वारदात में इस्तेमाल आटो और पेचकस भी क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिए हैं। आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि साहुन के खिलाफ पहले चोरी, झपटमारी व अवैध हथियार रखने के चार मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विनोद के खिलाफ चोरी और अवैध हथियार के दो मुकदमे दर्ज हैं।
प्रापर्टी डीलर से कार लूट की कोशिश करने वाले गिरफ्तार
News Publisher