कबाड़ गोदाम में धमाका, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: बड़खल मोड़ के पास बुद्ध औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार शाम कबाड़ गोदाम में जोरदार धमाका हो गया। इससे एक मजदूर के चिथड़े उड़ गए, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका किस सामग्री में हुआ और धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान मोहनबाबा नगर बदरपुर एक्सटेंशन दिल्ली निवासी चंदर देव के रूप में हुई है। वहीं संजय कालोनी फरीदाबाद निवासी जुबेर, नन्हे और दिलीप घायल हुए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

सेक्टर-19 चैकी प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि सेक्टर-19 मेन मार्केट निवासी सचिन ने अक्टूबर 2020 में यह गोदाम शुरू किया था। इसमें मध्य अफ्रीकी देश कांगो से एल्युमीनियम का कबाड़ लाया जाता है। यह कबाड़ वहां फैक्ट्रियों से निकलता है। सचिन की अनुपस्थिति में चंदर देव ही गोदाम की देखरेख करता था। बुधवार शाम चंदर देव गोदाम में मजदूरों जुबेर, नन्हे और दिलीप के साथ कबाड़ की छंटाई कर रहा था। चंदर देव के पास अचानक जोरदार धमाका हो गया, जिससे उसके चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जोरदार था कि गोदाम की दीवारें हिल गईं और शटर भी उखड़ गया। अंदर बने केबिन के शीशे टूट गए। धमाके की आवाज से आस-पास भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर धमाके की वजह जानने का प्रयास किया, मगर टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस के मुताबिक कबाड़ में मशीनों में प्रयोग होने वाले कंप्रेशर भी होते हैं, अनुमान है कि कबाड़ छंटाई के वक्त कंप्रेशर में धमाका हुआ। बृहस्पतिवार को बम विशेषज्ञ भी पड़ताल कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि कहीं कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री तो नहीं थी। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *