नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑर्डर लेकर बाइक चोरी करने वाले मेवाती गिरोह के तीन बदमाशों को 4 मार्च की रात अम्बेडकर नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों आस मोहम्मद, आसिफ और जाहूल की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 16 बाइके जब्त की हैं।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली से चोरी की गई कई बाइकों के मामले में मेवाती गैंग की संलिप्ता सामने आई थी। पुलिस टीम ने घटना की सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने के बाद उनकी तलाश में छापेमारी भी कर रही थी। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, एसआई राहुल और कांस्टेबल इरशाद चैधरी की टीम ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज से फोटो लेकर सोशल मीडिया और अन्य साधनों के जरिए वायरल किए हुए थे। पांच मार्च की रात करीब 1.45 बजे हेडकांस्टेबल मकसूद को आरोपियों के अम्बेडकर नगर में होने की सूचना मिली।
आरोपी यहां बाइक चोरी करने के लिए आए थे। पुलिस ने आरोपियों को ट्रैप लगाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से बाइकें चोरी की उन्हें 15 से 20 हजार रुपये में बेचते थे और वह बाइक चोरी करने से पहले खरीदारों से आर्डर लेते थे। इसके साथ ही वह महीने में केवल 20 बाइक ही चोरी करते थे। आरोपी यह बाइक बिहार, बंगाल, राजस्थान और हरियाणा के देहात इलाके में बेचते थे।