गुरुग्राम, नगर संवाददाता: एक विवाहित ने बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा है। महिला का आरोप हैं कि उसके पति और परिजन तलाक न देने पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, मामले में कमिश्नर के आदेश पर महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली के महीपालपुल की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पति अभिषेक भारद्वाज ने डिस्ट्रिक कोर्ट में तलाक को लेकर केस किया हुआ है। विवाद को खत्म करने के लिए उनके पति से समझौते के प्रयास चल रहे हैं। आरोप है कि जब वह अपने पिता के साथ कोर्ट में आती है तो ससुराल पक्ष के लोग उनके साथ बदसलूकी और अश्लील टिप्पणी करते हैं। इसके अलावा उनके साथ गौरव भारद्वाज नामक युवक और ससुराल पक्ष के लोग उनको तलाक देने का दबाव बनाते है। पीड़िता का कहना है कि बृहस्पति को सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंची। आरोपियों ने कोर्ट के बाहर उनका रास्ता रोक लिया और तलाक न देने पर तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
पति ने दी महिला पर तेजाब फेंकने की धमकी
News Publisher