गुरुगमन बसों में प्रीपेड कार्ड नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की बसों में प्रीपेड कार्ड नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। कारण, कई बसों में परिचालकों के पास टिकटिंग मशीन नहीं है तो कई बसों में खराब है। ऐसे में स्मार्ट कार्ड धारक यात्रियों को टिकट के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। चालक-परिचालकों को शिकायत करने के साथ ही जीएमसीबीएल के व्हाटसऐप नंबर और कस्टमर केयर नंबर पर भी सूचना दी गई है।

जीएमसीबीएल की ओर से गुरुग्राम में 27 रूटों पर 163 गुरुग्रमन सिटी बसों को चलाया जा रहा है। इन बसों में सस्ती सवारी और नकदी रहित टिकटों के लिए प्रीपेड स्मार्ट कार्ड भी लांच किया गया था। जिसमें यात्री को 20 प्रतिशत की छूट दी गई है। बस में टिकट 10 रुपये का है तो स्मार्ट कार्ड द्वारा 8 रुपये ही लगता है। ऐसे में शहर के काफी लोगों ने गुरुगमन सिटी बसों में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड बनवाए हुए हैं। लेकिन टिकटिंग मशीनों के खराब होने या फिर मशीन नहीं होने के कारण पैसे देकर टिकट लेना पड़ता है। गुरुगमन की कई सिटी बसों में टिकटिंग मशीन नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है। मशीनें मंगवायी गई हैं। जल्दी ही यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *