मैनपुरी/उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: कोरोना वायरस से बचाव के लिये वैक्सिनेशन में तेजी आ गयी है। गुरुवार को नगर के सीएचसी पर नगर ब् क्षेत्र के 60 बर्ष के ऊपर वृद्धों का टीकाकरण हुआ।यह बैक्सीन चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रदीप गुप्ता की देखरेख में लगाई गई। टीकाकरण के लिये सभी वृद्धों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।एएनएम सावित्री भदौरिया, अरुणा अग्निहोत्री ने सभी को वैक्सीन लगाई। टीकाकरण के बाद सभी को आधे घण्टे तक निगरानी में रखा गया। सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ.वीपी सिंह ने टीकाकरण का निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ. शशि कौशल प्रभा, डॉ. सुरेंद्र नाथ तिवारी, यूनिसेफ बीएमसी रामबहादुर सिंह चैहान, सुमित कुमार, अर्जुन सिंह, मनोज प्रभाकर, अरविंद सिंह, प्रवीन यादव, अमित यादव, रजनेश सिंह, अनिल कुमार आदि टीम मौजूद रही।
नगर व देहात के लोंगो ने लगवाया टीका
News Publisher