पति की मृत्यु के बाद बिधवा पर टूटा मुशीबतों का पहाड

News Publisher  

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: पति की मौत क्षेत्र की एक बिधवा के लिये अभिशाप बन गई। परिजन ही उसकी जमीन पर हाथ साफ कर उसे घर से बेघर करने लगे हैं।
ग्रामसभा बसैत के गांव बैरागपुर निवासी हेमलता पत्नी स्व0 रामऔतार ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके पति रामऔतार पुत्र कुन्जीलाल की मृत्यु 4 जनवरी 2021 को हुई थी। पति की मौत के बाद उनके जेठ जगदीश तथा उनके पुत्रगणों जिनमें प्रमोद तथा उनके पुत्र शामिल है ने उनकी जमीन पर कब्जा कर उनका शोषण शुरू कर दिया। उन्होंने कई बार थाने आकर शिकायत की तो पुलिस ने जगदीश को डांट भी लगाई थी। इसपर जगदीश ने फर्जी कागजातों के आधार पर कहना शुरू कर दिया कि मृतक ने उनके पुत्र को गोद लिया था। गुरूवार को बैरागपुर के कई ग्रामीणों के साथ आई हेमलता ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके पति ने कभी भी न किसी बच्चे को गोद लिया,न ही वासीयत अथवा वैनामा किया। उन्होंने जगदीश पर षडयन्त्र के तहत उनकी जमीन हडपने तथा उनकी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया। उनके साथ आये बैरागपुर के शिवपाल ,इंदलसिंह, अमरसिंह, बिद्याराम, संजेश कुमार, दीपसिंह, रामरतन,सुरेश चन्द्र, शारदादेवी, पुष्पा, कान्तिदेवी, गुड्डी देवी, सरिता देवी, सुघरसिंह आदि ने थाने आकर प्रदर्शन किया और हेमलता को सुरक्षा देने की मांग कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *