नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में दुकान के आगे स्कूटी खड़ी करने से मना करने पर आरोपियों ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। दुकानदार ने झुककर अपनी जान बचाई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 20 वर्षीय सोहैल परिवार के साथ न्यू सीलमपुर में रहता है। सीलमपुर में उसकी फल की दुकान है। सोहैल के अनुसार, दुकान पर उसके साथ उसके बड़े भाई नाजिम व नन्हें भी बैठते हैं। सोमवार रात नाजिम व नन्हें दुकान पर मौजूद थे, तभी सीलमपुर के रहने वाले शादिल, उमर, जतिन व गजनी वहां स्कूटी से पहुंचे। शादिल ने स्कूटी दुकान के आगे खड़ी दी। इस पर नाजिम ने विरोध जताया तो कहासुनी हो गई। आसपास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद शादिल, उमर, जतिन व गजनी दोबारा दुकान पर पहुंचे। शादिल ने पिस्टल निकालकर नाजिम पर फायरिंग कर दी। नाजिम के झुक जाने से वह बाल-बाल बच गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।