नई दिल्ली, नगर संवादाता: कंझावला इलाके में नशे में धुत एमसीडी का चालक अपने कमरे में जिंदा जल गया। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कुतुबगढ़ गांव निवासी 56 साल का कृष्ण लाल उत्तर दिल्ली नगर निगम में चालक के पद पर कार्यरत था। कृष्ण लाल मंगलवार रात को शराब के नशे में अपने कमरे में गया। बताया जाता है कि वह बीड़ी पीते हुए ही बिस्तर पर सो गया। बीड़ी की चिंगारी बिस्तर पर आ गई, जिससे आग लग गई। आग थोड़ी ही देर में कमरे में फैल गई लेकिन नशे में धुत कृष्ण लाल भाग नहीं पाया। आग लगने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन अंदर से बंद होने की वजह से वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद परिजनों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी। आग बुझाने के बाद कृष्णलाल को कमरे से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि दम घुटने से कृष्ण लाल बेहोश हो गया और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।