इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से नकल करते युवक पकड़ा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली की जिला अदालतों में नियुक्ति के लिए 28 फरवरी को मल्टीटास्किंग एग्जाम 2021 के दौरान उत्तम नगर में एक युवक को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मदद से नकल करते हुए पकड़ा गया है। परीक्षा केंद्र के स्टाफ ने युवक को उत्तम नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है। स्टाफ की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को मनसाराम पार्क स्थित हरेकृष्णा पब्लिक स्कूल में मल्टीटास्किंग एग्जाम 2021 का दो पालियों में आयोजन किया गया था। सुबह की पाली में जब परीक्षा चल रही थी तो परीक्षार्थियों की जांच करने पहुंची एक टीम ने एक युवक चन्द्रभान सिंह को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। उसकी जांच के दौरान उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई। उसमें मोबाइल में इस्तेमाल करने वाला सिम कार्ड लगा था और चन्द्रभान के कान में एक डिवाइस लगी हुई थी। जो दिखाई नहीं दे रही थी। स्टाफ ने तुरंत परीक्षा नियंत्रक बलवंत सिंह को इसकी सूचना दी और चन्द्रभान को डिवाइस के साथ उनके पास लेकर पहुंचे। इसके बाद बलवंत सिंह ने मामले की सूचना उत्तम नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने बलवंत सिंह के बयान पर केस दर्ज कर चन्द्रभान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि चन्द्रभान उस डिवाइस की मदद से एक अन्य युवक से जुड़ा हुआ था, जो उसे परीक्षा में मदद कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *