फरुखनगर, नगर संवाददाता: गांव खंडेवला में रहने वाले लोगों के घरों में एक महीने से दूषित पानी आ रहा है। समस्या की वजह पेयजल लाइन का जर्जर होना है। गांव में कई जगहों पर पेयजल लाइन टूट गई है। जलापूर्ति के समय पानी गलियों में बहता है। जब जल आपूर्ति बंद की जाती है तो एकत्र पानी पाइप लाइन में चला जाता है। बाद में यही लोगों के घर तक पहुंचता है। दूषित पानी पीने से तीन बच्चों तथा पांच बुजुर्ग को पीलिया हो चुका है। ग्रामीण कई बाद समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ। एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार ने कहा समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। कई बार नई पाइप लाइन बिछाने के लिए मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा गया। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जर्जर पाइप होने के चलते हम लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। गांव के कई लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
दूषित पानी पीकर खंडेवला के निवासी हो रहे बीमार
News Publisher