नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी में पारिवारिक कलहों के चलते हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले के मुताबिक, दक्षिणी इलाके के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में पत्नी ने अपने पति की साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते 7 दिनों में दिल्ली में पति-पत्नी संबंधों में हत्या की यह दूसरी घटना है। घटना के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 21 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स की इलाज के दौरान वहां मौत हो गई है, जिसके शरीर पर गला घोंटने के कई निशान मिले हैं। एसएचओ कुलदीप सिंह यादव नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने अस्पताल पहुँचकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय सिकंदर साहनी के रूप की गई है, जिन्हें उनकी पत्नी सरिता घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल लेकर आई थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पत्नी पर ही संदेह था, जिसके बाद सरिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि मेरा पति तपेदिक बीमारी का रोगी होने के बावजूद शराब का आदी था और कथित तौर पर उसे रोजाना पीटता था जिससे परेशान होकर उसने साड़ी से उसका गला घोंट दिया।
शराब पीकर रोज मारता था पति, पत्नी ने साड़ी के पल्लू से घोंट दिया गला
News Publisher